scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र बनाम उद्धव सरकार बना सचिन वाजे केस, 'सामना' ने दिए BJP को जवाब

केंद्र बनाम उद्धव सरकार बना सचिन वाजे केस, 'सामना' ने दिए BJP को जवाब

एंटीलिया केस में वाजे के रोल को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है. हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, नए राज बेनकाब हो रहे हैं. अब सामने आया है कि सचिन वाजे की तीन कंपनियों के साथ कनेक्शन था. वो तीनों में डायरेक्टर था. बीजेपी ने वाजे को महज मोहरा बता कर उद्धव सरकार को घेरा है तो शिवसेना का मुखपत्र सामना ने एनआईए जांच पर सवाल उठता हुए महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement