इस साल भारतीय फिल्मों से 3 कैटेगरी में नामांकन हुआ था. ऑल द ब्रीद्स- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी लेकिन वो रेस से बाहर हो गई. द एलिफेंस व्हीस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की केटेगरी में अवार्ड मिला. पहली बार ऑरिजिनल सॉन्ग कैटगरी में धूम मचा रही आरआरआर फिल्म का 'नाटू-नाटू' गाने ने ऑस्कर अवार्ड जीता है.