खालिस्तानी समर्थकों के बवाल पर पंजाब की भगवंत मान सरकार घिर गई है. 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों ने अजनाला थाने पर हमला किया. मृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने पहुंच गए. हमले के बाद मान सरकार इस कदर दबाव में आई कि शुक्रवार को लवप्रीत को रिहा करने का ऐलान कर दिया. देखें आज सुबह.
Amid massive protest by 'Waris Punjab de' supporters in Amritsar, the Punjab Police has said that it would release Lovepreet Toofan, close aide of Amritpal Singh. Watch Aaj Subah.