हनीमून हत्याकांड में सोनम और राज कुशवाहा ने जुर्म में शामिल होने की बात कबूल कर ली है, लेकिन मास्टरमाइंड को लेकर दोनों एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. डीआईजी डेविस एन. मारक ने कहा, 'सोनम बोल रही है की राज़ ने प्लान बनाया था. राज़ बोल रहा है की सोनम ने बनाया था. अब दोनों से आमने-सामने पूछताछ होगी.