किसान आंदोलन से निपटने के लिए एक बार फिर बीजेपी में ये समझ बन रही है कि किसानों के बीच जाकर कृषि कानूनों से जुड़े भ्रम को दूर किया जाए. कल देर शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मसले को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के पार्टी नेताओं संग बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे. पार्टी के किसान नेताओं के साथ बैठक में पार्टी आलाकमान ने सभी नेताओं से कहा कि आप जनता के बीच जाकर जो कृषि कानूनों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है उसको दूर करने की कोशिश करें. पार्टी की तरफ से ऐसी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि पार्टी की तरफ से ये रणनीति कितनी सफल होगी? इसी सवाल पर आज सुबह में करेंगे चर्चा. देखें वीडियो.