लालू यादव के परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों मीसा और हेमा को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी किया है. उनके साथ-साथ केस में अन्य आरोपियों को भी 9 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी पहले ही लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेज चुकी है.
Rashtriya Janata Dal (RJD) supremo Lalu Prasad Yadav was summoned by the Enforcement Directorate at the agency's Patna office on Monday in the land-for-jobs case. Watch this episode.