दिल्ली के शराब घोटाले में अब ईडी की एंट्री हो गई है. दिल्ली के अलावा कई दूसरे राज्यों में शराब नीति को लेकर छापेमारी की जा रही है. जमीयत उलेमा ए हिंद के दफ्तर में यूपी से आए मदरसों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मदरसों का सर्वे किए जाने के आदेश के खिलाफ बैठक में कई प्रस्ताव पास होंगे. देखें आज सुबह.
In a shocking turn of events now ED has also entered Delhi's liquor scam. Raids are being conducted in many states. UP government is going to conduct a survey of madrasas and Jamiyat is not happy with CM Yogi's decision. Watch Aaj Subah.