scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood ड्रग चैट में Deepika Padukone का नाम, पूछा माल है क्या

Bollywood ड्रग चैट में Deepika Padukone का नाम, पूछा माल है क्या

ड्रग मंडली में सामने आने वाला एक एक नया नाम आजतक पर बेनकाब हो रहा है.अब दीपिका पादुकोण पर भी ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं. NCB को दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट मिली है. जिसमें वो क्वॉन कंपनी से जुड़ी करिश्मा से ड्रग के बारे में पूछ रही हैं. NCB ने सुशांत की पूर्व मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी के अलावा आज करिश्मा को भी पूछताछ के लिए समन किया है. करिश्मा कई और राज़ से पर्दा उठा सकती है. आज रिया की न्यायिक हिरासत में भी खत्म हो रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिया की पेशी होगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement