आगरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ है. वहां पुलिस ने लाठियां बरसाईं, दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की. दूसरी ओर से पुलिस पर भी पथराव हुआ. देर तक हंगामा मचा रहा. कल हुए बवाल में कई पुलिसवाले और बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए. कई मीडियाकर्मियों को भी चोट आई. इस हिंसा के बाद अब भी तनाव है.
There was a huge uproar during the removal of encroachment on government land in Agra. There the police lathicharged, chased and beat him. Stones were also pelted at the police from the other side.