scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में BJP के सुपर 60 तय, TMC भी आज करेगी लिस्ट जारी!

Bengal में BJP के सुपर 60 तय, TMC भी आज करेगी लिस्ट जारी!

बंगाल में पहली लिस्ट बस आने ही वाली है. बीजेपी आज सुपर 60 का एलान करेगी. 15 सीटों पर आखिरी मुहर पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा लगाएंगे. उम्मीद है कि दोपहर बाद बीजेपी की लिस्ट आ जाएगी. नंदीग्राम असली अखाड़ा बनने जा रहा है, जहां बीजेपी ममता के सामने शुभेंदु अधिकारी को उतारेगी, जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आएं हैं. वहीं, टीएमसी भी आज ही अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. आज दोपहर बाद टीएमसी की सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आने वाली है. पिछले दो चुनावों में भी शुक्रवार को ही ममता बनर्जी ने एक साथ सारी प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. आज सुबह में हम बंगाल के चुनावी संग्राम के बारे में करेंगे चर्चा.

Advertisement
Advertisement