लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के बाद बप्पी लाहिड़ी का जाना म्यूजिक जगत को सदमा दे गया है. 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिस्को किंग के जाने से सेलेब्स, फैंस समेत सिंगर का परिवार गमगीन हो चला है. बप्पी लाहिड़ी का आज में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुंबई में बप्पी लाहिड़ी के घर पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कल मुंबई के एक अस्पताल में बप्पी लाहिड़ी का निधन हुआ था.