scorecardresearch
 
Advertisement

Assam: लावारिस गाड़ी से EVM की बरामदगी पर बवाल, Priyanka Gandhi ने Video Tweet कर मांगा जवाब

Assam: लावारिस गाड़ी से EVM की बरामदगी पर बवाल, Priyanka Gandhi ने Video Tweet कर मांगा जवाब

चुनावों के बीच असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस लावारिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है. बोलेरो कार के साथ न तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी था ना ही कार के भीतर कोई सुरक्षा थी. चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम से फौरन विस्तार से रिपोर्ट मांगी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The car in which EVM were found in Assam, during the second phase polling on Thursday, belongs to BJP candidate Krishnendu Paul. Sharing a video of the incident, Congress leader Priyanka Gandhi demanded the EC takes action. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement