scorecardresearch
 
Advertisement

CAA पर बंगाल में छिड़ा घमासान, WHO की डेथ रिपोर्ट पर बवाल, देखें 9 बज गए

CAA पर बंगाल में छिड़ा घमासान, WHO की डेथ रिपोर्ट पर बवाल, देखें 9 बज गए

बंगाल में ममता को चुनावी जीत तो मिल गई लेकिन सियासी घमासान अभी थमा नहीं है. बीजेपी ने फिर ममता से लोहा लेना शुरू कर दिया है. अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि सीएए लागू होकर रहेगा. आज भारत सरकार के कार्यक्रम में ममता की अनदेखी पर भी सियासत होनी तय है. कल ममता बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सरकार के कामकाज गिनाने के अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और अमित शाह पर आरोपों की बौछार कर दी. कोरोना से मौत के आंकड़ों के लेकर फिर से विवाद छिड़ा गया है. WHO का दावा है कि भारत में कोरोना से से सबसे ज्यादा मौत हुई हैं और असल आंकड़ा सरकारी आंकड़े से 9 गुना ज्यादा है. देखें 9 बज गए.

In Bengal, Amit Shah announced that CAA will be implemented soon. After this Mamata Banerjee held a press conference and made allegations against the center and Amit Shah. Controversy has started again regarding the death figures of Corona. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement