scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में कोरोना मौतों पर WHO का दावा - कोविड से हुईं 47 लाख मौतें, देखें नाॅनस्टाॅप 100

भारत में कोरोना मौतों पर WHO का दावा - कोविड से हुईं 47 लाख मौतें, देखें नाॅनस्टाॅप 100

डब्ल्यूएचओ का भारत में कोरोना मौतों पर सनसनीखेज दावा किया. रिपोर्ट में कहा - भारत में कोरोना से 47 लाख मौतें हुई. डब्ल्यूएचओ का दावा है कि दुनिया में कोरोना से डेढ़ करोड़ मौत हुई हैं जिसमें एक तिहाई भारत में हैं. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना मौतों के आंकडे को गंभीर बताया, कहा - स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ के आंकडे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है, कहा - भारत में 5 लाख 24 हजार मौतें हुई हैं. भारत ने डब्ल्यूएचओ में विरोध दर्ज कराया है. दूसरे मंचों पर भी भारत बात रखेगा. एम्स ने भी कहा कि डब्ल्यूएचओ के आंकडे ठीक नहीं हैं. डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने तीन वजहें गिनाईं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के बाद कोरोना पर सियासी घमासान शुरू हो गया है, कांग्रेस का सवाल है कि क्या सरकार ने कुछ छुपाया है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

WHO has claimed that 47 lakh deaths occurred due to corona in India. WHO claims that there have been 1.5 crore deaths due to corona in the world, of which a third are in India. India Government has denied the WHO data but now political ruckus has started over this. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement