अपने दुश्मनों पर मौत बन कर टूट पड़ी है इजरायली सेना हिज्बुल्लाह के आका सैयद हसन नसरुल्ला को मार गिराने के बाद इजरायल ने अपने दुश्मनों के खिलाफ हमले को विस्तार दे दिया है। हमास और हिज्बुल्लाह के बाद इजरायल ने अपने दुश्मन नंबर तीन हूती को भी निशाना बनाया है। इजरायल ने यमन की पोर्ट सिटी होदैदा में हूती के ठिकानों पर बम बरसाएं. देखें वीडियो.