पुणे में आसमानी आफत टूटी है. लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस की वजह से हालात बिग़ड़ गए हैं. शहर के कई हिस्सों में सैलाब का सितम टूटा है. कुछ जगहों पर कारें पानी में डूबी नजर आईं. बारिश का आलम ये था कि मौसम विभाग के मुताबिक चंद घंटे के भीतर शिवाजी नगर इलाके में 81 मिलीमीटर की बारिश हो गई. देखें ये वीडियो.
Maharashtra’s Pune received heavy rainfall leading to floods and property damage in several parts of the city. Watch this video to know more.