हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहले सूची में 62 उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज से टिकट मिला है जबकि अनिल शर्मा मंडी और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में 8 अनुसूचित जनजाति के हैं. पांच महिला उम्मीदवार हैं. 11 विधायकों बदला गया है इनमें एक कैबिनेट मंत्री भी है.
BJP has released its first list for Himachal Pradesh. There are 62 candidates in the first list. Chief Minister Jai Ram Thakur has got ticket from Siraj while Anil Sharma Mandi and Satpal Singh Satti will contest from Una. Watch this video to know more.