दिल्ली की हवा आज भी खराब बनी हुई है. दिल्ली पर ये संकट 30 अक्टूबर को शुरू हुआ था और आज भी इससे निजात नहीं मिली है. आज भी AQI 400 के पार रहा है. इस बीच हवा साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश का प्लान बनाया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईआईटी कानपुर की टीम के साथ एक बैठक की.
Delhi's Environment Minister Gopal Rai on Wednesday held a meeting with a team from IIT Kanpur to discuss the possibility of artificial rainfall through cloud seeding to bring down the AQI in the Delhi.