बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का आज निधन हो गया है. पीटीआई के मुताबिक मुंबई के एक हॉस्पिटल में बप्पी लाहिड़ी ने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र करीब 69 वर्ष थी. बता दें कि पिछले काफी अर्से से बीमार चल रहे थी बप्पी दा और बुधवार को उन्होंने मुंबई में ही अंतिम सांस ली. बप्पी लाहिड़ी ने 80 और 90 के दशक में कई हिट संगीत दिए और कई हिट गाने भी गाए, भारतीय संगीत में वो वेस्टर्न म्यूजिक का जाना पहचाना नाम थे. बॉलीवुड के डिस्को किंग के नाम से मशहूर बप्पी लाहिड़ी ने भारत में पॉप संगीत लोकप्रिय करने में अहम योगदान दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये एपिसोड.