scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब पुलिस की बर्बरता, बहस पर युवक को मारी गोली, देखें 100 बड़ी खबरें

पंजाब पुलिस की बर्बरता, बहस पर युवक को मारी गोली, देखें 100 बड़ी खबरें

पंजाब के मोहाली से आया वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मोहाली ज़िले के डेरा बस्सी का है. वीडियो में एक पुलिस वाला निहत्थे युवक पर गोली चलाता नजर रहा है. गोली जिस युवक को लगी, उसका ननाम हितेश है. खबरों के मुताबिक हितेश अपनी बहन और बहनोई के साथ मार्केट जा रहा था और वहां पर पुलिसकर्मी चैकिंग कर रहे थे. जब हितेश के बैग की तलाशी पुलिसवाले ने लेनी शुरू की तो बात इस क़दर बढ़ गई कि पुलिसकर्मी को गोली चलानी पड़ी. गोली हितेश के पैर में लगी है जिसे हॉस्पिटल भेजा गया है, पुलिसकर्मी और हितेश एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. देखें

A cop opened fire after a scuffle broke out when a 3 people allegedly did not let him search a bag at a check post in Habetpur, Derabassi, on Sunday night, leaving a youth with a bullet wound on his thigh. Watch video.

Advertisement
Advertisement