जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारी बारिश से धरहाली और सक्तोह नदियों का जलस्तर बढ़ा. हिमाचल में सैलाब का कहर टूटा. सैलाब में पूरा परिवार बह गया. एमपी के श्योपुर में बारिश से उफने नाले की पुलिया को पार करते समय बाइक बहने लगी. बाइक सवार तेज बहाव में बहते-बहते बचे. देखें 100 बड़ी खबरें.