उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से ड्राई रन शुरू हो गया है.
A dry run for vaccination against COVID-19 is being held in all 75 districts of Uttar Pradesh today. The mock drill started at 10 am in the morning.