दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. इस बीच पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जो पूरे देश में मिले नए मामलों का 44 फीसदी है. यानी पिछले एक हफ्ते में देश के 44 फीसदी नए केस सिर्फ इन दोनों राज्यों में मिले हैं. इस दौरान हर 5 नए मरीजों में से 2 मरीज इन राज्यों में मिले हैं. बता दें कि 21 से 27 दिसंबर के दौरान में महाराष्ट्र और केरल में देशभर के नए मामलों के 38 फीसदी केस थे, जो पिछले हफ्ते बढ़कर 44 फीसदी हो गया.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल यानी 4 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,65,31,997 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 8,96,236 सैंपल की टेस्टिंग कल यानी सोमवार को हुई.
मंगलवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...
दिल्ली में घट रहा ग्राफ
दिल्ली में कोरोना से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 384 नए मामले सामने आए जो 7 महीने से भी अधिक समय में सबसे कम हैं. इसके अलावा 12 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.76 प्रतिशत रही. दिल्ली में 10,597 मरीजों की जान जा चुकी है. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए थे.
राजधानी में 21 से 23 दिसंबर के बीच संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आए. 21 दिसंबर को 803, 22 दिसबंर को 939 और 23 दिसंबर को 871 मामले सामने आए थे. 24 दिसंबर को हालांकि 1,063 मामले सामने आए, लेकिन 25 दिसंबर को फिर से 758 मामले सामने आए. इसके बाद 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले सामने आए. दिल्ली में 29 दिसंबर को 703, 30 दिसंबर को 677, 31 दिसंबर को 574, एक जनवरी को 585 और दो जनवरी को 494 मामले सामने आए थे.
नासिक में दोबारा खोले गए स्कूल, 62 शिक्षक संक्रमित
महाराष्ट्र के नासिक जिले में 7 महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रों के लिए सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए. हालांकि ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले ही 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों और 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रधानाचार्य तथा शिक्षक और 10 गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
महाराष्ट्र में 2765 नए मामले, 10000 से ज्यादा ठीक
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई, जबकि 10,362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. एक अधिकारी ने कहा कि महामारी से 29 और मरीजों के जान गंवाने के कारण प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,695 तक पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि आज 10,362 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिससे प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 18,47,361 हो गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 48,801 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है. मुंबई शहर में कोविड-19 के 516 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश की राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2,94,986 हो गई जबकि आज महानगर में 3 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,138 पहुंच गया.
देखें: आजतक LIVE TV
बंगाल में ब्रिटिश अभिनेत्री संक्रमित
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 9,817 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 597 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,55,572 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,347 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.49 प्रतिशत हो गई है. राज्य में कुल 5,36,084 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
राज्य में अब भी 9,671 लोग वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच, शहर में शूटिंग करने आईं ब्रिटिश अभिनेत्री बनीता संधू के सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में 38 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमण के मिले नए स्ट्रेन सार्स-सीओवी-2 से देश में अब तक 38 लोग संक्रमित पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि इन सभी लोगों को अलग संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में पृथक-वास में रखा गया है और उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.
ब्रिटेन में मिले नए वायरस के स्ट्रेन से डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं. ब्रिटेन में वायरस के मिले नए स्ट्रेन पर भारत सरकार ने संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर रोकथाम की रणनीति अपनाई है. इस रणनीति में अस्थायी तौर पर 23 दिसंबर से सात जनवरी के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी विमानों को रद्द कर दिया है और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच आवश्यक कर दिया है.
ये भी पढ़ें-