प्रयागराज में वीएचपी की धर्मसंसद में देशभर के करीब ढाई हजार साधु-संत शामिल हो रहे हैं. वीएचपी की धर्मसभा में राम मंदिर पर विस्तार से चर्चा होगी. गोरक्षा और गंगा पर भी मंथन होगा.साधु-संतों की बैठक दो दिन चलेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत धर्म सभा में अपनी राय रखेंगे. नृत्यगोपाल दास समेत कई अन्य धार्मिक गुरू भी शामिल हो रहे हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने VHP की धर्म संसद का बहिष्कार किया. महंत नरेंद्र गिरी महाराज बोले कि कोई भी अखाड़ा इस धर्म संसद में शामलि नहीं होगा. प्रयागराज में ही शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की परम धर्मसंसद ने राम मंदिर पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को शिलान्यास करेंगे.