राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच आज भी विधायक दल की बैठक जारी, सीएम गहलोत की बुलाई बैठक में फिर नहीं आए सचिन पायलट. पायलट के समर्थक विधायकों का सामने आया पहला वीडियो, 30 विधायक के साथ होने का दावा, गुरुग्राम के होटल में ठहरे हैं पायलट के समर्थक विधायक. मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद होटल में शिफ्ट किए गए विधायक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. विधायकों को होटल शिफ्ट करने से पहले अशोक गहलोत का शक्ति प्रदर्शन, सीएम हाउस में मीडिया के सामने 109 MLA के साथ का दावा. देखें 10 मिनट 50 खबरें.