scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: अखिलेश पर योगी का हमला - वे जिन्ना के उपासक, हम सरदार पटेल के पुजारी

50 खबरें: अखिलेश पर योगी का हमला - वे जिन्ना के उपासक, हम सरदार पटेल के पुजारी

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में कथित धांधली पर छात्रों ने आज बिहार बंद किया है. खान सर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की है. पटना में पप्पू यादव ने छात्रों से मुलाकात की, उनका प्रदर्शन के लिए उकसाने का वीडियो सामने आया है. पप्पू यादव ने खान सर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डर कर वीडियो जारी किया है. अखिलेश पर योगी ने सीधा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि वे जिन्ना के उपासक, हम सरदार पटेल के पुजारी, उनको पाकिस्तान प्यारा, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं. पश्चिमी यूपी के चुनावी अभियान में बीजेपी की धुआंधार रफ्तार, आज सीएम योगी मेरठ में घर घर जाकर प्रचार करेंगे. देखें टॉप 50 खबरें.

Advertisement
Advertisement