scorecardresearch
 

कानपुर: 'योगी सरकार प्रताड़ित कर रही, दो साल से डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं मिला'- विकास दुबे की पत्नी का आरोप

रिचा दुबे ने कहा, योगी सरकार उनके परिवार को बुरी तरह से प्रताड़ित कर रही है. वह बोलीं कि आज तक हमें पति का डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला है. किसी से पूछो तो कहते हैं कि ये मुख्यमंत्री योगी का मामला है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक दर दर भटक रहे हैं.

Advertisement
X
रिचा दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
रिचा दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल जुलाई में हुआ था विकास दुबे का एनकाउंटर
  • विकास दुबे पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का लगा था आरोप

यूपी के चर्चित गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. रिचा दुबे ने कहा, सीधे सीएम योगी मामले को पर्सनल लेकर हमें परेशान कर रहे हैं. दुबे ने कहा, हमारा परिवार हर जगह भटक रहा है. हमारी सुनवाई नहीं हो रही. कानपुर के बिकरू में पिछले साल 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसका आरोप विकास दुबे पर लगा था. यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड के कुछ दिन बाद विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था.

रिचा दुबे ने कहा ने कहा, बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे, मेरे परिवार को हर तरीके से तोड़ा जा रहा है. सीधे सीएम योगी ही मामले को पर्सनल लेकर हमें परेशान कर रहे हैं. आज तक हमें पति का डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला है. किसी से पूछो तो कहते हैं कि ये मुख्यमंत्री योगी का मामला है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक दर-दर भटक रहे हैं.

कमाने खाने के लिए कुछ नहीं छोड़ा

रिचा दुबे ने कहा, मेरे बूढ़े सास ससुर दर दर भटक रहे हैं. मेरे देवर के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं. हमारे पास कमाने खाने के लिए कुछ नहीं छोड़ा जा रहा है. हमारी जमीनों पर कब्जा हो रहा है. बीजेपी के लोग हमारी जमीनों और खेतों पर कब्जे कर रहे हैं. रिचा दुबे ने कहा, राजू वाजपेई नाम के शख्स, जो उनके पार्टनर थे, उन्होंने जमीनों पर कब्जा कर लिया. 

Advertisement

विकास दुबे की पत्नी ने कहा, कोई शासन और प्रसाशन नहीं सुन रहा है. हालत ये हैं कि हमारे खेतों में अनाज हो रहे हैं, लेकिन बिक नहीं रहे हैं. क्योंकि ये विकास दुबे के खेतों में हो रहे हैं. हम अपना जीवन काटने के लिए परेशान हैं. 

रिचा दुबे ने कहा, हमारी 13 बीघा जमीन पर कब्जा हुआ था. पुलिस ने ये जमीन दिलाई. लेकिन एक अफसर ने बताया कि उसने जमीन दिलवाई, इसलिए उनके खिलाफ जांच बैठ गई. दुबे ने कहा, मेरे घर पर लोग धमकाने आते हैं. हमें तीन चार महीने तक बाहर रहना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement