16 तारीख को शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, पीएम मोदी ने नाम पर लगाई मुहर, बीजेपी और जेडीयू के बीच मंत्रिमंडल को लेकर बात शुरू, हो रही है नेताओं की बैठकें. मोदी ने कहा नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास की राह पर बढ़ता रहेगा बिहार. सीएम ने ट्वीट कर किया धन्यवाद. मोदी ने जीत के लिए बिहार की जनता का किया शुक्रिया, राजनीति में परिवारवाद को पीएम ने लोकतंत्र के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
The Chief Election Officer of Bihar will submit the list of new MLAs to Bihar Governor today. Nitish Kumar is likely to be sworn-in as the chief minister for his fourth term on November 16.