भुवनेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक सरकारी बस ने पीछे से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो चालक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना का फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देका जा सकता है कि ऑटो रिक्शा स्कूल बस के पीछे रुका था, तभी तेज रफ्तार सरकारी बस अनियंत्रित होकर उसमें टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह कुचल गया और आगे खड़ी स्कूल बस से भी टकरा गया. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए.