scorecardresearch
 

ओडिशा: रूटीन चेकअप में गर्भवती पाई गईं सरकारी छात्रावासों में रहने वाली दसवीं की 2 छात्राएं

गर्भावस्था की घटना तब सामने आई, जब दोनों छात्राएं गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने सैनिटरी नैपकिन लेने मैट्रन के पास नहीं आईं. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी गर्भावस्था की पुष्टि की गई.

Advertisement
X
हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं हुईं गर्भवती (Photo: AI Generated)
हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं हुईं गर्भवती (Photo: AI Generated)

ओडिशा (Odisha) में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दो नाबालिग लड़कियां रूटीन हेल्थ चेकअप के दौरान गर्भवती पाई गईं. दोनों लड़कियां क्लास 10 की छात्राएं हैं, जो कंधमाल जिले के सरकारी हॉस्टल्स में रहती हैं. ये मामले जिले के तुमुदिबांध ब्लॉक के दो अलग-अलग सरकारी आवासीय बालिका उच्च विद्यालयों से सामने आए. दोनों लड़कियां पिछले महीने गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने छात्रावास लौट आई थीं.

छात्रावास प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए गए हैं. एक मामला कोटगढ़ पुलिस स्टेशन में (केस नंबर 103/2025) और दूसरा मामला बेलघर पुलिस स्टेशन में (केस नंबर 64/2025) दर्ज किया गया है.

मामले की जांच शुरू...

बालीगुडा के एसडीपीओ रामेंद्र प्रसाद ने कहा, "हमने दो मामले दर्ज किए हैं और जांच शुरू हो गई है." उन्होंने आगे कहा कि पुलिस उन परिस्थितियों की जांच कर रही है जिनके कारण ये गर्भवती हुईं.

सूत्रों ने बताया कि गर्भावस्था की घटना तब सामने आई, जब दोनों छात्राएं गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने सैनिटरी नैपकिन लेने मैट्रन के पास नहीं आईं. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी गर्भावस्था की पुष्टि की गई.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: 53 साल के रेप के दोषी को नाबालिग मानकर सुनाई जाएगी सजा, जानिए क्या है तर्क

Advertisement

एक अन्य घटना में, बालासोर जिले की बरहामपुर पुलिस ने शुक्रवार को चार युवकों को एक गांव के तालाब के पास 20 वर्षीय एक युवती के साथ रेप करने में फेल रहने पर उसकी हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने युवती का सिर पत्थर से कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रही और उसने अपने परिवार को घटना की सूचना दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement