scorecardresearch
 

दलितों को नाले का पानी पिलाया, बाल मुंडवाकर घसीटा... गंजाम की हैवानियत पर मचा बवाल

गंजाम जिले में 2 दलित युवकों को गो-तस्करी के शक में पीटकर बाल मुंडवाए गए, घुटनों के बल चलाया गया और नाले का पानी पिलाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस ने जांच समिति बनाई, जबकि बीजेडी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

ओडिशा के गंजाम जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दो दलित युवकों के साथ बर्बरता की गई. उन्हें गो-तस्करी के शक में न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उनका सिर मुंडवाया गया. इतना ही नहीं घुटनों के बल चलने पर मजबूर किया गया और उन्हें घास, नाले का गंदा पानी पीने के लिए विवश किया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है.

दरअसल, यह अमानवीय घटना रविवार को गंजाम जिले के धाराकोट थाना क्षेत्र के झाहाड़ा गांव के खारिगुमा इलाके में हुई. सोमवार को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को हिरासत में लिया. मंगलवार को दक्षिणी रेंज के डीआईजी नीति शेखर ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ओडिशा के गंजाम जिले में निर्माणाधीन इमारत का छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

वहीं, गंजाम के एसपी सुवेन्दु कुमार पात्रा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस घटना ने ओडिशा की राजनीति को भी गर्मा दिया है. कांग्रेस ने इसे अमानवीय बताते हुए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित कर दी है जो पीड़ितों से मिलकर जांच करेगी.

Advertisement

वहीं, विपक्षी बीजेडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. ओडिशा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. दलितों के साथ इस तरह की बर्बरता ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और अब सबकी नजरें सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement