scorecardresearch
 

ओडिशा: छत से गिरा 13 साल का लड़का, शरीर के आर-पार हो गई रॉड, ऐसे बची जान

भुवनेश्वर के IRC विलेज इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब 13 वर्षीय सोहन डिगाल अपनी छत पर स्कूल की यूनिफॉर्म लेने गया और अचानक संतुलन खोकर गिर पड़ा. जहां नुकीली ग्रिल उसके शरीर को आर-पाड़ हो गया. दर्द से चिल्लाने के बाद सोहन की आवाज सुनकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती.
AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती.

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित IRC विलेज इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 13 वर्षीय सोहन डिगाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सोहन अपने घर की छत पर स्कूल की यूनिफॉर्म लाने गया था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा. गिरते समय वह लोहे की नुकीली ग्रिल में बुरी तरह से फंस गया. इस हादसे के बाद सोहन की हालत बेहद गंभीर हो गई है और उसे तत्काल AIIMS भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, सोहन कंधमाल जिले का रहने वाला है और अपनी फैमिली के साथ भुवनेश्वर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह शुक्रवार को अपने घर की छत पर सूख रही स्कूल ड्रेस लेने गया था. ड्रेस निकालने के लिए गया, तो उसका पैर फिसल गया और वह सीधा नीचे गिर पड़ा. जहां नुकीली ग्रिल उसके शरीर के आर-पाड़ हो गई. दर्द से चिल्लाने के बाद सोहन की आवाज सुनकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जो पहले से ही इलाके में आंधी तूफान के बाद हुए नुकसान को ठीक करने आई थी.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: पत्नी की हत्या की सजा काटकर जेल से लौटा शख्स, बेटे ने बदला लेने के लिए ले ली जान

फायर ब्रिगेड की तत्काल कार्रवाई

सेक्रेटेरिएट फायर स्टेशन की टीम को बच्चे की चीखें सुनकर तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. फायर ब्रिगेड ने बड़ी सावधानी से कटर मशीन की मदद से ग्रिल को काटा और सोहन को बाहर निकाला. इसके बाद सोहन को तुरंत AIIMS भुवनेश्वर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सोहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. उसके इलाज का सिलसिला जारी है और डॉक्टरों द्वारा उसकी पूरी देखभाल की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement