राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम के भाई गोविंद ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सोनम, राजा से अपनी शादी को लेकर खुश थी और उसने शादी की पूरी शॉपिंग भी की थी. अगर हमें ऐसा पता रहता तो हम उससे बात करते. मुझे सोनम और राज कुशवाहा के बीच किसी प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी.