राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन का रिक्रिएशन कर रही है. जिसमें सोनम समेत सभी चारों आरोपी मौजूद हैं. हत्याकांड के दौरान सोनम द्वारा आरोपियों को "हिट करो" कहकर उकसाने की बात सामने आई है. पुलिस के अनुसार, 23 मई को महज 18 मिनट में राजा रघुवंशी की हत्या कर शव खाई में फेंका गया था.