मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सालरगोंदी ग्राम पंचायत में कमीशनखोरी के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. सरपंच, उप सरपंच और पंचों ने विकास कार्यों में कमीशन की दरें तय कीं. सरपंच के लिए 10%, उप सरपंच के लिए 7% और पंच के लिए 5% कमीशन निर्धारित किया गया. इस मामले में जनहित याचिका दायर की गई है और कोर्ट ने प्रशासन को नोटिस जारी किया है.