scorecardresearch
 
Advertisement

न शाद‍ियों में DJ, न सड़क पर महिलाओं का डांस, इस समाज ने ल‍िया फैसला

न शाद‍ियों में DJ, न सड़क पर महिलाओं का डांस, इस समाज ने ल‍िया फैसला

मध्यप्रदेश के गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के नाम पर एक कड़ा फैसला लिया है. शादी-विवाह या किसी भी खुशी के अवसर पर डीजे बजाने और महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस नियम का उल्लंघन करने पर ₹11,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. समाज ने यह भी कहा है कि जुर्माना न देने की स्थिति में छह महीने का असहयोग किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement