मध्य प्रदेश के सीधी जिले की लीला साहू ने अपने गांव की सड़क बनवाने के लिए एक साल पहले सांसद द्वारा किए गए वादे के पूरा न होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी. उन्होंने एक वीडियो बनाकर सीधे सांसद को चुनौती दी. लीला साहू ने बताया कि वह गर्भावस्था के नौवें महीने में हैं और उनके गांव की सड़क की हालत बेहद खराब है, जहां गाड़ियां कीचड़ में धँस जाती हैं और एम्बुलेंस का पहुंचना मुश्किल है.