मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में मूसलाधार बारिश के बाद हालात गंभीर हो गए हैं. डंडापुरा इलाके में लगभग तीन से चार फीट पानी भर गया है. इस क्षेत्र का पीएमसी डी स्कूल भी पानी से भर रहा है. सुबह से लगातार तेज बारिश के कारण स्कूल बंद हैं. विदिशा में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पुलिस को लोगों को प्रभावित इलाकों में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग करनी पड़ी है.