भोपाल में बकरीद से ठीक पहले, संस्कृति बचाओ मंच नामक हिंदूवादी संगठन ने इको-फ्रेंडली बकरे बनाए हैं और प्रतीकात्मक कुर्बानी की अपील की है. मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, 'इको फ्रेंड्ली ईद क्यों नहीं हो सकती? प्रतीकात्मक ईद होना चाहिए.' इस पहल पर बहस छिड़ गई है, जहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पारंपरिक तरीकों से त्यौहार मनाने के अपने अधिकार की बात कर रहे हैं और इसे हस्तक्षेप मान रहे हैं.