मध्यप्रदेश के रायसेन में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के आरोपी सलमान को पुलिस ने छह दिनों की तलाश के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपित सलमान भोपाल से गिरफ्तार किया गया जहां पुलिस की गाड़ी पंक्चर होने पर उसने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई जो उसके पैर में लगी. आरोपी ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की थी जिससे एनकाउंटर हुआ.