मध्य प्रदेश के भिंड में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर निकलकर सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने एक आवारा कुत्ते को पहले खटिया से बांधा और फिर उसके मुंह में डंडा घुसेड दिया. इतना ही नहीं, लोगों ने कुत्ते के दांतों को प्लास से बुरी तरह खींच दिया. जिससे कुत्ते का मुंह लहूलुहान हो गया. बेदर्द लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
यह पूरा घटनाक्रम भिंड जिले के रावतपुरा खुर्द गांव से निकलकर सामने आया है. यहां के रहने वाले परमाल सिंह ने अपने दो साथियों आनंद और ब्रिजेश के साथ मिलकर गांव के ही एक आवारा कुत्ते को खटिया से बांध दिया. इसमें गांव के दो अन्य लोगों ने भी परमाल का साथ दिया. कुत्ते को खटिया से बांधने के बाद पांचों लोगों ने कुत्ते के मुंह में डंडा घुसेड़ दिया और इसके बाद हाथ में प्लास पकड़कर कुत्ते के दांतों को खींचना शुरू कर दिया. इस तरह दांत खींचने पर कुत्ते का मुंह लहूलुहान हो गया. बेदर्द लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह वायरल वीडियो भिंड जिला मुख्यालय पर रहने वाले अक्षय जैन तक पहुंचा. इंसानियत ग्रुप के सदस्य अक्षय जैन को इस वीडियो को देखने के बाद काफी पीड़ा महसूस हुई और वह दबोह थाने पहुंच गए. थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने परमाल सिंह समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा ने कहा कि -रावतपुरा गांव में कुत्ते को बांधकर उसके दांत निकाले गए हैं. ऐसे लोगों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.