मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के लिए रोज नई घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन गुना जिले में लाड़ली बहनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कपासी गांव में बीच सड़क पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ मारपीट की गई. हरिओम अहिरवार ने अपने साथी फूलसिंह के साथ मिलकर कार्यकर्ता उर्मिलाबाई भार्गव को थप्पड़ मारे.
दोनों युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन आरोपी लगातार धमकी देता रहा.
पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने विवाद का वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उससे टीकाकरण के पैसे मांगने आया था. टीकाकरण का काम अन्य विभाग का है.
आरोपी हरिओम अहिरवार ने इसी बात को लेकर महिला पर हमला कर दिया. हरिओम अहिरवार आदतन अपराधी है जो आये दिन ग्रामीण इलाके में उत्पात मचाता रहता है.
पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिलाबाई भार्गव और सहायिका शांतिबाई सहरिया ने फतेहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामूली धाराओं में FIR दर्ज करते हुए खानापूर्ति कर ली है. युवक ने दोबारा महिलाओं को धमकी दी है कि यदि केस वापिस नहीं लिया गया तो जान से खत्म कर देगा.
इस घटना को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पीड़ित महिला उर्मिलाबाई भार्गव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी की है.