मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिले में दो नए मामलों की पुष्टि के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार हो गई है. सोमवार को जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने जानकारी दी कि संक्रमितों में एक 72 साल की वृद्ध महिला और एक 25 साल का युवक शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर सैत्या के अनुसार, वृद्ध महिला हाल ही में गोवा से लौटकर इंदौर आई थीं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दोनों संक्रमितों में अभी तक कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं और फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुटी हुई है. जिन लोगों की संपर्क सूची में शामिल होने की पुष्टि होगी, उनकी आवश्यकता अनुसार कोविड-19 जांच की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
पिछले तीन दिनों में जिले में कुल चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वो भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
इंदौर में कोरोना के कुल 11 मामले
जनवरी 2025 से अब तक इंदौर जिले में कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है. अधिकारियों का मानना है कि भले ही संख्या अभी कम हो, लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में स्थिति को बिगाड़ सकती है. डॉ. सैत्या ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.