scorecardresearch
 

भाभी और दो मासूम भतीजियों को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शवों को बोरे में बंदकर तालाब में फेंका

मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी भाभी और दो भतीजियों को पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शवों को बोरे में भरकर तलाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तलाब में शवों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Triple Murder in Rewa: रीवा में एक देवर ने भाभी सहित दो मासूम भतीजियों की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम शव को तालाब में तलाश कर रही है. मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ के वार्ड 2 का है. ट्रिपल मर्डर से से सनसनी मच गई. 

मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद में आरोपी शाहनवाज का भाभी हसीना से झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना तूल पकड़ा की शाहनवाज ने भाभी की स्टील की रॉड से पीटपीट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने मासूम भतीजियों को भी मार डाला. हत्या के बाद आरोपी शाहनवाज ने भतीजियों के शव बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग घर में नहीं थे.

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था
हसीना का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर था, जबकि बाकी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया. मासूम बच्चियों के शव एनडीआरएफ की टीम तालाब में तलाश रही है. एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि शाहनवाज का भाभी हसीना से रात में झगड़ा हो गया. आवेश आरोपी ने महिला के सिर पर स्टील का रॉड मार दिया और गला दबाकर हत्या कर दी. 

Advertisement

तलाब में शव तलाश रही पुलिस
एएसपी ने बताया कि भाभी को मरने के बाद दो भतीजियों को भी मार कर शव तालाब में फेंक दिया. इनकी उम्र महज डेढ़ और 5 साल की थी. शाहनवाज शव को बोरे में भरकर मोटर सायकल से गुलाब सागर ले गया और गहरे तालाब में फेंक दिया है. आरोपी शाहनवाज खान की निशानदेही पर शव की तलाश गुलाब सागर तालाब में की जा रही है. वहीं आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement