scorecardresearch
 

MP के सीधी जिले में भालू ने 3 लोगों को मार डाला; गुस्साई भीड़ ने भालू को भी मार डाला

MP News: टाइगर रिजर्व के पास भालू के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि लाठी-डंडों से लैस गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को घेर लिया और उसे मार डाला. 

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में संजय गांधी टाइगर रिजर्व के पास एक गांव में गुस्साए स्थानीय निवासियों ने भालू को पीट-पीटकर मार डाला. जंगली जानवर के हमले में 3 लोगों की मौत से गुस्साई भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया. 

घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास घने जंगल में भोर में हुई. फोन पर संपर्क किए जाने पर मारवास पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेश वैस ने बताया कि टाइगर रिजर्व के पास भालू के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि लाठी-डंडों से लैस गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को घेर लिया और उसे मार डाला. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैस ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है. 

एसएचओ ने बताया, "वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement