मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक के 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं की जा रही है. उनके बारे में पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई है.. मंडलेश्वर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि लोहे के पाइप और अन्य सामान लेकर जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया.
ट्रक के खाई में गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के वक्त ट्रक में जो लोग सवार थे, उनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है.
अभी तक मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त
जब आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो तुरंत हादसे की सूचना पुलिस अफसरों को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. वहीं जब तक लोग मदद के लिए वहां पहुंचे, तब तक ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. (एजेंसी)