scorecardresearch
 

MP: 24 घंटे बाद भी बोरवेल में फंसा है तन्मय, निकालने में आ रही है कई अड़चनें  

मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे तन्मय साहू को निकालने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को उसे बचाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेस्क्यू करने में सबसे बड़ी परेशानी की वजह पत्थरीली जगह है. फिलहाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
X
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के बैतूल में तन्मय साहू को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. मौके पर एसडीईआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम लगातार बच्चे को सुरक्षित निकलाने की कोशिश में जुटी हैं. इस दौरान बच्चे को सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है.

उसके हर मूवमेंट पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. दरअसल, तन्मय मंगलवार की शाम लगभग चार से पांच बजे के बीच दोस्तों के साथ खेत में खेल रहा था. इस दौरान ही वह बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि वह 38 फिट के गहराई में फंसा है.

घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. इसके बाद से बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

रेस्क्यू करने में हो रही है दिक्कत

खुदाई में पत्थर निकलने से रेस्क्यू करने में अड़चनें आ रही हैं. मौके पर कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, तन्मय के पिता का कहना है कि वो पूरे परिवार के साथ अपने खेत में नए ट्यूबवेल का पूजन करने आए थे. इस दौरान तन्मय बच्चों के साथ खेल रहा था.

Advertisement

खेलते-खेलते ही दूसरे खेत के खुले बोरवेल में गिर गया. मामले में बैतूल के कलेक्टर अमनबीर सिंह ने बताया, "बच्चे के रेस्क्यू के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पहले बोरवेल के अंदर से बच्चे का कुछ का रिस्पांस मिला था. फिलहाल, बच्चे से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. हो सकता है कि किसी कारण से हमारी बात उस तक नहीं पहुंच पा रही हो. उम्मीद है तन्मय ठीक होगा."

Advertisement
Advertisement