मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद भी आरोपी बच गया था और बड़े आराम से दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. लेकिन नशे में उसने उस राज से पर्दा उठा लिया जिसे मौके में मौजूद पुलिस के मुखबिर सुन लिया. पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की और सारा मामला खुलकर सामने आ गया.
डबल मर्डर के आरोपी शिवराज ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे ऐसे अपने गुनाहों की सजा मिलेगी. दरअसल हर खौफ से बेखबर शिवराज अपने दोस्त के साथ बीयर पी रहा था. इस दौरान उसके मुंह से निकल गया कि उसने दो साल पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की थी और आजतक नहीं पकड़ा गया. पास में ही मौजूद यह बात पुलिस के एक मुखबिर ने सुन ली और उसने पुलिस अफसरों को बता दिया. इसके बाद शिवराज को घेरने के लिए पुलिस के कहने पर मुखबिर ने भी उसके साथ दारू पार्टी की. मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और दतिया पुलिस को इसकी जानकारी दी.
बता दें, 29 मई 2020 को शिवराज ने अपनी पत्नी आस्था की रतनगढ़ माता के जंगल में गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसके चेहरे को केरोसिन डालकर बुरी तरह जला दिया था. जिससे शव की शिनाख्त ना हो सके. इस साल मार्च महीने में उसने अपने 8 साल के बेटे को भी गला घोंटकर मार डाला था. आरोपी दो शादी कर चुका है उसकी पहली शादी आस्था से हुई थी. जबकि दूसरी शादी उसने मनीषा से की. आस्था से उसका एक बेटा शिवाजी था. साल 2020 से ही आस्था लापता है लेकिन आरोपी ने उसकी जानबूझकर गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी.
इस मामले पर एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश डंतोतिया ने बताया कि पिछले दिनों शराब पीते समय शिवराज ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात दोस्तों को सुनाई थी. जिसके बाद मुखबिर की मदद से उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दतिया पुलिस से संपर्क साधा और इस मामले की जानकारी साझा की. दो लोगों के लापता होने की जानकारी हासिल हुई फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब उसकी दूसरी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.