राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब सबकी नजरें सोनम पर टिकी हैं कि वह क्या-क्या बताती है. लेकिन सबसे बड़ी पीड़ा उस मां के दिल में है, जिसने अपने बेटे को खो दिया. राजा की मां उमा रघुवंशी अब न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में सोनम पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि सोनम के अकांउट में बीस लाख रुपये थे. हो सकता है उसने पैसे के दम पर ही सब कुछ करवाया होगा.
मेरे बच्चे को इंसाफ दिया जाए, दोषियों को फांसी मिले
उमा रघुवंशी कहती हैं कि मैं बस यही मांग करती हूं कि मेरे बेटे को इंसाफ दिया जाए. जिसने-जिसने मेरे बच्चे को मारा या उसकी हत्या में शामिल रहा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले, अगर हो सके तो फांसी दी जाए.
सोनम के पास 20 लाख रुपये थे
उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. उसके अकाउंट में 20 लाख रुपये थे. उसके पापा खुद बोले थे हमारे सामने कि अकाउंट में पैसे डाले हैं. अब यही पैसा उसने उन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को देने के लिए निकाला होगा. जो कुछ भी किया, पैसे के दम पर ही करवाया.
सारे सबूत सोनम के खिलाफ ही हैं
क्या आपको यकीन है कि सोनम ही मुख्य आरोपी है? इस सवाल पर राजा की मां उमा रघुवंशी साफ कहती हैं कि हां, सारे सबूत उसी की ओर इशारा कर रहे हैं. सब कुछ प्लानिंग से किया गया. अब तक जितनी भी जानकारी मिली है, सब बताता है कि सोनम ही इस हत्या के पीछे है.
शादी के वक्त कोई शक नहीं हुआ, हम तो बहुत खुश थे
राजा और सोनम की शादी पर बात करते हुए राजा की उमा रघुवंशी भावुक हो गईं. जब शादी हुई तो हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि सोनम खुश नहीं है. हमने तो उसे बहू नहीं, बेटी मान लिया था. वो हमारे साथ ज्यादा नहीं बैठती थी, बस थोड़ी देर आती और मोबाइल चलाती रहती थी. हमने भी सोचा कि नई-नई बहू है, अभी घुलने-मिलने में समय लगेगा.
शादी के लिए उनके परिवार ने दबाव बनाया
उमा रघुवंशी बताती हैं कि सोनम के परिवार ने जल्दी शादी के लिए दबाव बनाया था. वो बोले कि अभी लग्न नहीं है, दिवाली के बाद भी कोई लग्न नहीं है, एक साल बाद भी कुंडली में कुछ नहीं है. हमने कहा कि चलो, शादी तो करनी है, आज नहीं तो कल सही, इसलिए मान गए.
हनीमून का प्लान सोनम ने ही बनाया, टिकट भी उसी ने कराई
सोनम ने हनीमून का पूरा प्लान खुद तय किया था. राजा ने मुझे बताया कि मम्मी, सोनम ने टिकट करा ली है, दो दिन बाद निकलना है. मैंने पूछा इतनी जल्दी? तो बोला कि अब तो उसने टिकट करा ली है, चलना ही पड़ेगा. मैंने पूछा कितने दिन में आओगे, तो बोला सात दिन में.
सोनम ने ही सोने की चेन व अंगूठी और नगद की मांग की थी
राजा के पास नगद और गहने क्यों थे, इस पर उमा रघुवंशी ने बताया कि उसने खुद कहा कि सोने की चैन पहन कर आओ, थोड़ा नगद भी रख लो. मैं हैरान थी जब एयरपोर्ट पर उसकी तस्वीर में चैन देखी. राजा ने कहा, मम्मी, सोनम ने बोला था पहनने को.
8-10 लाख रुपये में मारने की डील हुई थी.
राजा की मां उमा रघुवंशी कहती हैं कि अगर ऐसा हुआ है तो वो पैसे सोनम ने अपने अकाउंट से निकाले होंगे. उसने पैसे के दम पर सब करवाया. उसके अकाउंट में बीस लाख रुपये थे.
अगर प्रेमी था तो सीधे शादी कर लेती, मेरे बेटे को क्यों बर्बाद किया
उमा रघुवंशी कहती हैं कि अगर उसका किसी और से प्रेम संबंध था तो उसी से शादी कर लेती, मना कर देती. हमारे बेटे की जिंदगी क्यों बर्बाद की? उसे तो हमें बता देना चाहिए था, या राजा को कह देना चाहिए था कि शादी नहीं करनी. इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?
राजा से आखिरी बार 23 तारीख को बात हुई थी
उमा रघुवंशी बताती हैं कि आखिरी बार बेटे से 23 तारीख को बात हुई थी. उसने कभी कुछ ऐसा नहीं कहा जिससे हमें लगे कि कोई गड़बड़ है. वो बहुत समझदार लड़का था, कुछ भी गलत होता तो जरूर बताता. जब राजा से संपर्क नहीं हो पा रहा था, तब उमा रघुवंशी ने सोनम से पूछा. मैंने बोला, राजा का फोन क्यों नहीं चल रहा? उसने कहा, मम्मी नेटवर्क की दिक्कत रहती है, इसलिए बंद कर दिया होगा. तब भी कुछ शक नहीं हुआ, लेकिन आज लगता है वो झूठ बोल रही थी.
पगफेरे तक की रस्म नहीं हुई थी
उमा रघुवंशी बताती हैं कि शादी के बाद सोनम सिर्फ चार दिन ससुराल में रही. जेठ का महीना चल रहा था, इसलिए पगफेरे की रस्म भी नहीं हुई थी. हमने बुलाने की बात की थी, लेकिन उनकी मां ने कहा जून में बुलाएंगे. फिर वो मायके चली गई और वहीं से हनीमून पर गई.