मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आया है. सोनम रघुवंशी को लापता मानकर परिवार उसकी सलामती के लिए पोस्टर और उल्टी तस्वीरें टांग रहा था, उसे यूपी के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है. सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप लग रहा है. इस खुलासे के बाद इंदौर के कैट रोड स्थित राजा के घर के बाहर परिवार ने सोनम की तस्वीरें जलाकर गुस्सा जाहिर किया.
बहू सोनम की तलाश में रघुवंशी परिवार ने शिलांग में सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया और इंदौर में मार्मिक पोस्टर लगाए, जिनमें लिखा था, ''सोनम रघुवंशी की यही पुकार, कब देखेंगे घर का द्वार.'' परिवार ने सोनम की तस्वीरों के साथ तख्तियां बनाईं और लोगों से मदद की गुहार लगाई.
यही नहीं, एक ज्योतिषाचार्य के सुझाव पर मायकेवालों ने घर के मुख्य द्वार पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांगी गई थी, ताकि उनकी सलामती की उम्मीद की जाए. लेकिन सोनम की हिरासत और उन पर हत्या के आरोपों ने परिवार को स्तब्ध कर दिया. इसके बाद पोस्टर्स और तस्वीरें जलाई गईं. देखें Video:-
पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को बीना (सागर) से गिरफ्तार किया है. इससे पहले सोनम सहित आकाश, राज कुशवाह और विशाल चौहान को हिरासत में लिया गया था.
पुलिस के अनुसार, सोनम शक के घेरे में हैं और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाने की तैयारी कर रही है. इस हत्याकांड ने परिवार और समाज को झकझोर दिया है और अब सभी की निगाहें जांच के नतीजों पर टिकी हैं.
बता दें कि इंदौर निवासी राजा और सोनम की शादी गुजरी 11 मई को धूमधाम से हुई थी, 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 23 मई को नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली. 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिसके पास एक धारदार हथियार 'दाओ', एक महिला की सफेद टी-शर्ट और राजा का मोबाइल मिला. पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हुई. वहीं, लापता सोनम यूपी के गाजीपुर में मिल गई है.